
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कादीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में पुलिस ने पॉक्सो सहित गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी जैकी उर्फ आनंद को गिरफ्तार कर लिया।उपनिरीक्षक सगीर मुहम्मद और कांस्टेबल अमन कटियार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बरवारीपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कादीपुर–सुलतानपुर रोड स्थित रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज मोड़ से उसे दबोच लिया।आरोपी जैकी उर्फ आनंद निवासी नरायनपारा, कादीपुर, लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया है।गिरफ्तारी में कोतवाल श्याम सुंदर,उपनिरीक्षक सगीर मुहम्मद और कांस्टेबल अमन कटियार की अहम भूमिका रही।


