सुलतानपुर। अमीना ताइक्वांडो अकादमी, सुलतानपुर के 50 बच्चों ने हाल ही में कलर बेल्ट परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा परिणाम आने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल ने अकादमी पहुंचकर बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट और बेल्ट प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया और उन्हें विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र और बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विजेता इस प्रकार रहे रेड वन बेल्ट
प्रथम स्थान अनुकल्प सिंह यादव
द्वितीय स्थान अलकाब खान
तृतीय स्थान, मेधा त्रिपाठी
चौथा स्थान, ओजस त्रिपाठी का रहा।
ब्लू बेल्ट श्रेणी
प्रथम स्थान,यथार्थ बौद्ध रत्न
ग्रीन वन बेल्ट श्रेणी
प्रज्वल यादव, का रहा । मान्यता माही, अनुज एवं अनन्या रॉय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ग्रीन बेल्ट श्रेणी में
प्रथम स्थान, अनन्या सिंह
द्वितीय स्थान, कुशाग्र राव,
तृतीय स्थान,हंन्जला और अर्थव का रहा। वहीं देखा जाए तो
येलो बेल्ट श्रेणी में
प्रथम स्थान, रायमित
द्वितीय स्थान अकक्ष यादव,
तृतीय स्थान आँचल का रहा।
इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने बच्चों के अनुशासन और मेहनत की सराहना की और कहा कि ताइक्वांडो न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है.
- कार्यक्रम के समापन पर अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और अकादमी की टीम को धन्यवाद दिया।आज सभी खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया




