
अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घायलों को मालवाहक ई-रिक्शा में लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।बताया जा रहा है कि मृतक और घायल युवक प्रतापगढ़ जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गांव के निवासी हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी थी।


