असरोगा में बालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न,अलीगंज टीम बनी विजेता
सुल्तानपुर। कुडवार ब्लॉक के असरोगा गांव में आयोजित बालीवाल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में खेला गया। फ़ाइनल मैच में अलीगंज ने असरोगा को 15 अंक से हराकर ख़िताब अपने नाम किया।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत सदस्य व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम शंकर यादव मौजूद रहे। उनके साथ अभिषेक यादव और राहुल यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।इस प्रतियोगिता में जिलेभर की 18 टीमों ने भाग लिया,जिनमें कमालपुर, खोखीपुर, हकुहा, असरोगा, पुरे सरफराज, कुडवार, अलीगंज, सुल्तानपुर और सरकंडे डीह की टीमें शामिल थीं।आयोजन की ज़िम्मेदारी अरशद, समद, सलमान, निक्के और समीर ने मिलकर निभाई। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह का माहौल देखने को मिला।



