
सुल्तानपुर,,वार्ड नंबर 37 के जिला पंचायत प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर का आज तीसरे दिन भी रजाई कंबल वितरण का कार्यक्रम रहा जारी ठंड के मौसम को देखते हुए, इस सामाजिक सरोकार के तहत बड़ी संख्या में लगभग 600 जरूरतमंद, असहाय और गरीब परिवारों को रजाई कंबल वितरित किए गए।इस पहल से इन परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना था। कार्यक्रम के दौरान आजाद समाज पार्टी के नेता व वार्ड नंबर 37 से जिला पंचायत पद के प्रत्याशी सुल्तान उर्फ मद्दर ने कहा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार भीम ने बताया की वार्ड नंबर 37 के जो प्रत्याशी हैं इनको जीतने के लिए हम लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जरूर पड़ी तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कार्यक्रम सुल्तानपुर के वार्ड नंबर 37 में भी होगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार भीम,चंद्रराज भीम जिला प्रभारी 188, जैद खान जिला महासचिव, बद्री प्रसाद बौद्ध जिला कोषाध्यक्ष, जैनुल आबेदीन,आजाद समाज पार्टी के सुल्तानपुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया



