
इसौली विधानसभा क्षेत्र के रवनिया पूरव गांव में रविवार को कश्यप समाज द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व समाज के लोगों की उपस्थिति देखने को मिली।कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम चन्द्र मिश्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंच पर पहुंचते ही उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जागरण स्थल पर भक्ति संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच समाजजन में विशेष उत्साह देखने को मिला।भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम आयोजकों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए समाज में जागरूकता,एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने की बात कही।


