प्रांतीय संगठन के आह्वान पर विद्यालय मर्जर/पेयरिंग के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सुलतानपुर ने शिक्षकों के साथ मिलकर,जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस क्रम में कल लम्भुआ विधायक माननीय सीताराम वर्मा को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया था।
वहीं आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को सदर विधायक माननीय राज बाबू उपाध्याय को जनपद एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों व शिक्षकों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन प्राप्त करते हुए विधायक राज बाबू उपाध्याय ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर/पेयरिंग ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करेगा और इससे बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। उन्होंने शिक्षकों और बच्चों की भावनाओं को देखते हुए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। वहीं जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कहा कि यह मर्जर नीति शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 एवं बाल अधिकारों के विरुद्ध है। अधिनियम में स्पष्ट है कि प्रत्येक बच्चे के घर के 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर के भीतर उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को नियम विरुद्ध मान्यता देना, शिक्षक विहीन विद्यालयों में वर्षों से नियुक्तियाँ न होना और शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का भार दे देना, इन सभी कारणों से छात्र संख्या में कमी आई है, जिसके लिए शिक्षक दोषी नहीं हैं।
उन्होंने मर्जर को शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के हितों के प्रतिकूल बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि शिक्षक संघ इसके विरुद्ध हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है।और वहीं जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने मर्जर को अव्यावहारिक एंव शिक्षक, छात्र विरोधी बताते हुए इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की।जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल राजभर ने बताया कि इस मर्जर से छात्र,अभिभावक,शिक्षक कोई खुश नहीं है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंहपुर दीपेंद्र सिंह, मंत्री शिव नारायण वर्मा, पृथ्वीराज सिंह, सर्वेश चौधरी, महेंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, संजय कुमार पांडे, जीत बहादुर वर्मा, विजय प्रकाश मिश्रा, दुर्गा प्रसाद तिवारी, राजीव कुमार यादव, मुकेश सिंह अध्यक्ष मोतीपुर,अरुण वर्मा अध्यक्ष कूरेभार,सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।




