
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज सुल्तानपुर पहुंचे, जहां अमहट हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसी दौरान मीडिया ने स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों को महीनों से मातृत्व अवकाश भुगतान न मिलने का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा त्रुटियां सुधारेंगे,जिम्मेदारी तय होगी कार्रवाई सुनिश्चित है।इसके बाद डिप्टी सीएम पाठक इसौली के अलीगंज बाजार पहुंचे और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अलीगंज सब्जी मंडी मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा विरोधी दलों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण रोकने के लिए हर संभव चाल चली, यहां तक कि प्रभु रामलला के अस्तित्व को भी नकार दिया।बिहार चुनाव पर बड़ा बयान देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा बिहार की जनता ने आरजेडी गठबंधन को पूरी तरह खारिज कर दिया और एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया।दिल्ली हमले पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जांच एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं,जल्द पूरी सच्चाई सामने आएगी।सभा में उमड़ी भीड़ से इसौली में भाजपा को बड़ा राजनीतिक संदेश मिला। डिप्टी सीएम का यह दौरा भाजपा की चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।इसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता विकास शुक्ला लगभग 50 गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मंच पर शाल व राम दरबार भेंटकर उपमुख्यमंत्री का विशेष सम्मान किया।


