प्रदेश महामंत्री संजय राय ने की बड़ी समीक्षा—11 दिसंबर तक पूरी ताकत झोंकने का निर्देश

सुलतानपुर। विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों तथा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की अहम बैठक बुलाई। बैठक में एसआईआर की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।संजय राय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 11 दिसंबर तक सभी अन्य गतिविधियाँ रोककर पूरी ऊर्जा इस अभियान में लगाई जाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर केवल मतदाता सूची संशोधन नहीं,बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने वाला दस्तावेज है। उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य है,पात्र कोई छूटे नहीं और बोगस मतदाता सूची से बाहर हों।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि आगामी शिक्षक–स्नातक एमएलसी चुनाव के साथ-साथ 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा बंपर जीत दर्ज करेगी।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि बूथ विजय का आधार शुद्ध मतदाता सूची है।

बैठक में मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ,आनन्द द्विवेदी,नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र बबिता अखिलेश तिवारी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,राजेश दुबे ‘निर्माण’,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी,आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।


