
भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए कोहराम हेल्पलाइन फाउंडेशन की टीम मानवता की सेवा के लिए सड़कों पर उतरी। फाउंडेशन के फाउंडर मुहम्मद नदीम खान और डायरेक्टर फरीदा खातून बाजी के दिशा-निर्देशानुसार आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राहत कार्य चलाया गया।
मुख्य बिंदु:
वितरण: फाउंडेशन की ओर से कुल 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
कवर किए गए क्षेत्र: मच्छरिया, बाबू पुरवा, बाकरगंज, छावनी और यशोदा नगर।
सेवा दल: इस पुनीत कार्य में डॉ. मो. शारिक अंसारी, फहीम खान, आमिर अंसारी और शोएब खान ने सक्रिय भूमिका निभाई और देर रात तक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई।
”हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कड़ाके की इस ठंड में कोई भी बेसहारा ठिठुरने को मजबूर न हो। फाउंडेशन निरंतर समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने के लिए संकल्पित है।”
— फाउंडेशन टीम


