
विश्वनाथ धाम सेवा संस्थान ट्रस्ट के अतीश कुमार जी द्वारा कुमखरा के तत्वाधान मे निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें 75 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 65 लोगों की जाँच की गई जिसमें डॉक्टरों की टीम डॉ A k तिवारी, नेहा सिंह विनय जी और संस्थान के वॉलेंटियर जय सिंह ,रामशंकर उत्तम और महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में कमला देवी जी की सखियों ने गठिया, अस्थमा , हार्ट, और गैंकोलजी से संबंधित बीमारियो के बारे मे आयुर्वेद ट्रीट मेट के बारे में जानकारी प्रदान की गईं लोगों में खाद्यान्न से संबंधित बीमारियो को लेकर भी चर्चा की गई और घर में उपलब्ध मसालों को अपने जीवन में दवा के रूप में कैसे अपनाए इसके बारे में संस्थान के प्रधान ट्रस्टी ने विस्तृत जानकारी दी



