
कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के लिए बुधवार को बंधुआकला थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में निकला मार्च बंधुआकला, सहाबागंज, जुडूपुर, इस्लामगंज और ब्रम्हजीतपुर गांवों से होकर गुजरा।मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती।अधिकारियों ने लोगों से शांति,सौहार्द और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पैदल मार्च में वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर संतोष का माहौल देखा गया।


