
वाराणसी लक्सा मार्ग पर सामाजिक संस्था प्रभुजन सेवा संस्थान की संस्थापिका लक्ष्मी के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों के द्वारा संक्रान्ति के पावन पर्व पर गंगा स्नान करने व काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन को आ रहे श्रद्धालुओं व राहगीरों के लिए खिचड़ी ढूंढा पट्टी तिलवा तिलकुट पतंग आदि का वितरण किया गया।
मौके पर संस्थापिका लक्ष्मी पाठक जी ने बताया कि मकर संक्रांति को शुभ परिवर्तन का दिन माना जाता है इस दिन पूजा पाठ दान और सात्विक खाने का खास महत्व होता है। खिचड़ी को शुद्ध और आसान खाना माना जाता है जो मन को शांत करता है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है।
संस्था द्वारा बच्चों को पतंग देते हुए चाइनीज माझा नहीं इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए त्योहार मनाने की बात बताई गई।
मौके पर सचिव नीता सिंह साक्षी मेहरोत्रा रजनी जायसवाल राकेश केशरी संकरी सेन शर्मा शिवम तिवारी सत्यम कसेरा किशन जायसवाल राजीव पांडे बृजेश पाठक श्रीकांत पांडे सुमित मिश्रा मीरा मेहरोत्रा आरती मेहरोत्रा डॉ सुबाष चंद्र विनोद त्रिपाठी नलिनी पाठक आदि उपस्थित रहे।


