
वाराणसी 10 दिसंबर चौदहवीं स्वर्गीय दुर्गावती देवी इंटर स्कूल जूनियर सब जूनियर और सीनियर कैरम प्रतियोगिता कल 11 दिसंबर से सिंह निकेतन मलदहिया में प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगी।
वाराणसी कैरम एसोसिएशन और सिंह सर्वार्थ सिद्धि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूलों के १12,14 और 18 आयु वर्ग के बालक बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ियों के साथ साथ सीनियर वर्ग के महिला वर्ग के खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने रहे हैं ।
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता रमेश कुमार वर्मा ने बताया है नाक आउट आधार पर खेली जाने वाली इस तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यालयों के सैकड़ो बालक बालिका खिलाड़ियों के साथ साथ सीनियर वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में में भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रधान संरक्षक आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डा० अशोक सिंह जी प्रतियोगिता का उद्गाटन और आयोजन समिति और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
प्रतियोगिता का संयोजन का दायित्व आयोजन सचिव नेशनल अंपायर अश्वनी चक्रवाल निभायेंगे और टूर्नामेंट का तकनीकी संचालन प्रधान निर्णायक सीनियर नेशनल अंपायर सरदार रणवीर सिंह और सहायक प्रधान निर्णायक ईन्टरनेशनल अम्पायर रमेश वर्मा अन्य अम्पायरों के साथ करेंगे।
रमेश कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन


