प्रसिद्ध पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ. ऋचा त्यागी देंगी परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से होगी जांच
सुल्तानपुर। गोलाघाट स्थित नेशनल मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज बुधवार, 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से एक विशेष नि:शुल्क फेफड़ा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य श्वसन तंत्र और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और मरीजों को मुफ्त परामर्श उपलब्ध कराना है।
शिविर में SGPGI मेडिकल कॉलेज की प्रसिद्ध डीएम पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ. ऋचा त्यागी स्वयं मौजूद रहकर मरीजों को परामर्श देंगी। डॉ. त्यागी श्वसन संबंधी रोगों, तपेदिक (टीबी) और फेफड़ों की अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार में अनुभवी मानी जाती हैं।
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, शिविर में अत्याधुनिक मशीनों की मदद से फेफड़ों की जांच बिना किसी शुल्क के की जाएगी। प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य लोगों को फेफड़ों की बीमारियों के प्रति सतर्क करना और प्रारंभिक चरण में ही रोग की पहचान कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।
नेशनल मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रशासक ने कहा कि जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विशेषज्ञ परामर्श व नि:शुल्क जांच का लाभ उठाएं।


