
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पटैला गांव के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। बल्दीराय से पारा की ओर जा रही स्प्लेंडर बाइक को पारा से बल्दीराय आ रही पल्सर बाइक ने जोरदार टक्कर मारी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।हादसे में पारा बाजार निवासी हरीश सोनी पुत्र राजकुमार सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी बल्दीराय भेजा,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।वहीं गौरीगंज निवासी सौरभ पुत्र वीरेंद्र कुमार जो पल्सर बाइक चला रहे थे,मामूली रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज सीएचसी बल्दीराय में जारी है।पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


