पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार परेड की सलामी ली गई और बलवा ड्रिल का भी अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात परेड,शस्त्रागार, डायल 112 के वाहनों का किया गया निरीक्षण तथा क्वार्टर गॉर्ड,व पुलिस लाइन का मुआयना कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

परेड के पश्चात बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया, जिसमें दंगा-नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के साथ पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षियों ने सामूहिक रूप से अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने ड्रिल का निरीक्षण कर जवानों का उत्साहवर्धन किया तथा दंगा-नियंत्रण में सामंजस्य, धैर्य एवं दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी, पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।



