इस बार के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लगा देंगे दमखम एवं जीत हासिल करेंगे।

वाराणसी आज सर्किट हाउस परिसर में
मनीष कुमार चौबे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बाय पिंडरा में ग्राम सभा पड़ता है धरसौना वहां से मैं पूर्व ग्राम प्रधान हूं और पिंडरा से ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी हूं।
मुझे शुरू से ही समाज की सेवा का शौक था और यही कारण था कि मैं ग्राम प्रधान बना ग्राम प्रधान बनने के बाद मुझे यह महसूस हुआ कि जब मैं एक ग्राम की काया पलट सकता हूं तो क्यों न ब्लॉक प्रमुख का क्षेत्र भी देखा जाए इसलिए मैंने अपना मन बनाया और इस बार मैं ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ूंगा। मैंने चुनाव की तैयारी कई सालों से की है और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि लोग हमारा पूरा साथ देंगे और हम लोगों के लिए विकास की जो धारा है उसे और तेज करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मै पूर्व प्रधान धरसौना पिंडरा ब्लॉक 2016 से 2021
समाज से 2015 से अब तक
उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद जब गांव 2015 में आया तब वहाँ के लोग हमेशा यही कहते थे की धरसौना गांव में कोई ब्राह्मण प्रधान न हुआ है न होगा ये बात मेरे मन में बैठ गई और मैंने अपने माता जी श्रीमती आशा देवी को प्रधान पद का प्रत्याशी बनाया चूँकि मेरे ग्राम पंचायत में 85%प्लस ओबीसी वर्ग के वोटर थे चूँकि मैं बचपन से ही पढ़ने में होशियार था लोगो के प्यार ने एकतरफा जाति से हटकर वोट देकर मेरी माँ को विजयी बनाया यही वह समय था जो मुझे राजनीति की तरफ़ मोड़ दिया और लोगो का जो प्यार मिला मेरा विश्वास बढ़ गया।फिर 2018 से मेरा इंट्रेस्ट ब्लॉक प्रमुख की तरफ़ होने लगा और मैंने तैयारी लोगो के सुख दुख में आना जाने लगा लोगो की मदद करने लगा मेरी लोकप्रियता बढ़ने लगी जिससे मेरा मनोबल बढ़ने लगा बिना पद के खुद के पैसे से 2019-20 में मैंने उस समय पानी पीने की समस्या बहुत जठील दिखी मैंने करीब 50 हैंडपंप ख़ुद के पैसे से निःशुल्क लगवाया लोगो का खूब प्यार मिला फिर कुरोना काल में राशन फल दवा इत्यादि रात दिन अपनी पूरी टिम के साथ असहायो की मदद की कैम्प लगाया!
मेरा दुर्भाग्य रहा 2021 में ब्लॉक प्रमुख की सीट ओबीसी हो गई चूँकि मैं जनरल कैटेगरी से था चुनाव लड़ने में असमर्थ रहा। फिर भी रात दिन लोगो के सूख दुख में आना जाना लगा रहा फिर उसी समय मैंने भाजपा जॉइन वर्तमान विधायक पिंडरा के कुशल नेतृत्व में किया उसके बाद पार्टी के हित में निरंतर सेवा कर रहा हूँ।
ब्लॉक प्रमुख मैं बन जाता हूँ तो मेरा मुख्य कार्य इस प्रकार होगे
1-सरकारी योजनाओं को लागू करवाना
2-शोषित वंचित पिछड़े समाज के हित के लिए कार्य करना।
3-किसान की समस्याओं का निराकरण करना।
4-स्वास्थ शिक्षा संभ्धित योजना को जन जन पहुंचाना।
5-प्रधान एवं बीडीसी की समस्याओं को सुनना निराकरण करना इत्यादि।


