पैगंबर मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिन के मौके पर उलमाये अहले सुन्नत और नौजवानाने इस्लाम की ओर से बस स्टॉप स्थित अरशद खान गुड्डू भाई की दुकान के सामने शुक्रवार को एक विशेष शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जो बारह रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख तक चलेगा। कार्यक्रम में आने-जाने वाले राहगीरों, मुसाफिरों और जरूरतमंद लोगों को शरबत पिलाया गया। इस मौके पर इस्लाम में इंसानियत और आपसी भाईचारे का पैगाम दिया गया। जगह-जगह ऐसे स्लोगन भी लगाए गए, जिनमें “इस्लाम में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा सवाब” जैसे संदेश लिखे थे।

इस कार्यक्रम में मुफ्ती अकील अहमद मिस्बाही ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया। प्यासे को पानी पिलाना इस्लाम में बहुत बड़ा नेक काम माना गया है। हमें चाहिए कि हम हर जरूरतमंद की मदद करें और समाज में अमन का पैगाम फैलाएँ।


