
वाराणसी फैशन ग्लैमर और उभरते टैलेंट का भव्य मंच पूर्वांचल फैशन वीक का आयोजन में बड़े ही शानदार और सफल तरीके से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विलेज रिसॉर्ट बाबतपुर में फैशन का उत्सव रहा बल्कि पूर्वांचल के युवाओं डिजाइनर्स और बच्चों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक प्लेटफॉर्म बनकर उभरा।इस फैशन वीक का आयोजन यूथ क्लब सोसायटी के बैनर तले किया गया डायरेक्टर अलोक त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल के प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनर्स मॉडल्स और बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के साथ साथ उन्हें सही मार्गदर्शन ग्रूमिंग और अवसर प्रदान करना रहा। इस आयोजन में लखनऊ गोरखपुर आज़मगढ़ बलिया रायपुर सहित कई शहरों से आए नामी फैशन डिजाइनर्स ने अपने शानदार कलेक्शन प्रस्तुत किए। इसी क्रम में प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर सूप्रीति मिश्रा का कलेक्शन भी शो में प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों और फैशन एक्सपर्ट्स से खूब सराहना मिली।कार्यक्रम की खास आकर्षण रही किड्स मॉडलिंग और टैलेंट प्रमोशन जहाँ बच्चों को मॉडलिंग की सही जानकारी मंच और भविष्य के अवसरों से परिचित कराया गया। प्रतिभागियों की ग्रूमिंग की जिम्मेदारी पलक जायसवाल ने निभाई।जौनपुर से खुशी ठाकुर इस आयोजन की सपोर्टिंग पार्टनर रहीं त्रिपाठी ने आगे कहा कि हमारी सोच है कि पूर्वांचल के हर टैलेंट को एक बड़ा और सही प्लेटफॉर्म मिले। फैशन मॉडलिंग और क्रिएटिव फील्ड में युवाओं और बच्चों के लिए रोज़गार और पहचान के नए अवसर पैदा करना ही हमारा उद्देश्य है। पूर्वांचल फैशन वीक की विनर श्वेता मोदनवाल रही मेकअप आर्टिस्ट मिस कावेरी की टीम रही।


