सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व शनिवार रात और रविवार को शांति के साथ मनाया गया। शनिवार रात 77 स्थानों पर ताजिए रखे गए,जबकि रविवार को 22 स्थानों से जुलूस निकाले गए।
भीड़ और आयोजन की भव्यता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए।जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। उपजिलाधिकारी बल्दीराय मंजुल मयंक,तहसीलदार देवानन्द तिवारी समेत पुलिस बल लगातार गश्त पर रहा।
बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व पूरी तरह शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो गया। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान भी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।




