
सुलतानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय तहसील स्थित मऊ गांव में बुधवार को होने वाली ऑल यूपी घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता को लेकर माहौल उत्साह से भरा हुआ है। विशाल मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं और आयोजन स्थल पूरी तरह दुलहन की तरह सजा दिया गया है।आयोजन समिति के अध्यक्ष अली रज़ा मऊ लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। दौड़ ट्रैक, सुरक्षा इंतजाम और दर्शक दीर्घा को दुरुस्त कर दिया गया है। आयोजकों के मुताबिक इस बार प्रतियोगिता पहले की तुलना में अधिक भव्य और रोमांचक रहेगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सपा लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद तथा इसौली के युवा बसपा नेता अफसार अहमद शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चांद बाबू लखनऊ की मौजूदगी आयोजन को और आकर्षक बनाएगी।प्रदेश भर से कई नामचीन घोड़े प्रतियोगिता में उतरने वाले हैं,जिससे मुकाबला कड़ा और बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।


