सुल्तानपुर कुडवार विकास खंड क्षेत्र के हकुहा खोखीपुर में एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। खेल भावना और जोश से भरे इस आयोजन में आसपास के कई जनपदों की नामचीन टीमों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम शंकर यादव रहे। उन्होंने खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन की भी सीख मिलती है।प्रतियोगिता में इलाहाबाद, प्रयागराज, फैजाबाद, धरावा, खोखीपुर, अलीगंज, पिपरी, सुल्तानपुर, दाऊतपुर और हकुहा समेत करीब दो दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच अलीगंज बनाम सुल्तानपुर के बीच खेला गया।इस निर्णायक मुकाबले में सुल्तानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और विजेता बनी,जबकि अलीगंज की टीम ने कड़ा संघर्ष करते हुए उपविजेता स्थान हासिल किया।इस मौके पर समीम अहमद, अभिषेक यादव, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद शहरेयार, मोहम्मद तौहीद, जनकजीत, रामनारायण यादव, मोहम्मद जुबैर, कंधई यादव, वसीम अहमद और कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद शादाब सहित क्षेत्र के सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।
वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर टीम विजेता,अलीगंज रही उपविजेता
| Sun | Mon | Tue | Wed | Thu | Fri | Sat |
|---|




