
/सुल्तानपुर/शहर के सकरें मार्ग की सर्जरी करने में जुटा यातायात विभाग।नगर के शाहगंज चौराहे पर अनावश्यक अतिक्रमण कर कर पुष्प, बुके और माला बेचने वाले दुकानदारों को यातायात विभाग में पीछे हटाया। यह दुकानदार सड़क की पटरी छोड़कर डामर की सड़क पर जाकर अपना दुकान लगा लेते थे और चौराहे पर जाम का सबब बनते थे।इसमें से एक दुकानदार ने तो पूरे दुर्गा पूजा में मेलार्थियों के लिए मुसीबत पैदा किए रहा ।विसर्जन यात्रा के दौरान भी दाएं और बाएं से जा रहे श्रद्धालुओं को बहुत सी दिक्कतें आती रही लेकिन उसने अपनी दुकान पीछे नहीं हटाई ।जिस कारण चौराहे पर तकरीबन 4 से 5 दिन तक में मेलार्थियों के आने-जाने में समस्या बनी रही।


