Wednesday, December 10, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशश्रीकुल पीठ पीठाधीश्वर की प्रारम्भ हुई धर्म यात्रा पर उज्जैन महासंघ द्वारा...

श्रीकुल पीठ पीठाधीश्वर की प्रारम्भ हुई धर्म यात्रा पर उज्जैन महासंघ द्वारा किया गया अभिनंदन।

 

वाराणसी सनातन धर्म के वैश्विक पुनर्जागरण समन्वय एवं संरक्षण के पावन उद्देश्य से कार्यरत श्री कुल पीठ ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्व महासंघ न्यास के संस्थापक एवं श्रीकुल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉ. सचिन्द्र नाथ जी महाराज तथा महंत आनंद भैरवनाथ महाराज उज्जैन आगमन पर धर्म यात्रा महासंघ एवं तीर्थ पुरोहित महासंघ द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अचार्य सुशील चौबे वाराणसी द्वारा शुभ स्वस्तिवाचन किया गया तथा राष्ट्रीय महामंत्री पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष अशोक कोटवानी एवं विनय कुमार ओझा एम.एस. अचाले विवेक जोशी गोवर्धन परमार कुशाग्र मिश्रा अरविन्द सिंह रितेश मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारीगणों ने महाराज श्री का स्वागत कर सनातन धर्म जागरण यात्राओं पर विस्तृत चर्चा की।

विश्वभर में सनातन प्रचार का मिशन

महाराज श्री द्वारा सनातन धर्म से विमुख हुए पंथों एवं संप्रदायों को पुनः मुख्यधारा में जोड़ने के साथ साथ युवाओं को संस्कृत संस्कृति संस्कार के आधार पर सनातन धारा से जोड़ने का अभियान लगातार जारी है।

विभिन्न प्रतिष्ठित यात्राओं में अग्रदूत रहे पूज्य महाराज श्री अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन अवसर पर श्री राम पग यात्रा का शुभारंभ वाराणसी में नव संवत्सर उत्सव शोभा यात्रा का आयोजन तीन दिवसीय शिव पथ यात्रा का सफल संचालन बागेश्वर धाम महाराज की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सहभागिता रही है।

उज्जैन आगमन पर महाराज श्री ने बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर राष्ट्र-धर्म कल्याण हेतु प्रार्थना की और तत्पश्चात धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियों के साथ संवाद के दौरान सनातन एकता और वैश्विक प्रचार की दिशा पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

सनातन राष्ट्र जागरण हेतु ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्व महासंघ सतत इस संकल्प के साथ अग्रसर है कि हर सनातनी का हाथ धर्म रक्षा की चेतना के साथ बनी रहे। संस्था जनमानस को एक सूत्र में बाँधकर संस्कृति आध्यात्मिकता व राष्ट्रधर्म के नवयुग को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। सभी का आभार व्यक्त करते हुए वड़ोदरा के लिए प्रस्थान कर गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments