Wednesday, December 10, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसनबीम स्कूल बाबतपुर में गणित एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

सनबीम स्कूल बाबतपुर में गणित एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

 

वाराणसी सनबीम स्कूल बाबतपुर में गणित एवं सूचना प्रौद्योगिकी Maths & IT प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में नवाचार तार्किक सोच समस्या समाधान क्षमता तथा तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना था। प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विषय ज्ञान को विभिन्न मॉडल प्रोजेक्ट चार्ट एवं डिजिटल प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस अवसर पर हमारे सम्मानित निर्णायक पवन सिंह ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और वे भविष्य में तकनीक और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे सकते हैं।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत मुख्य आकर्षणों में गणितीय अवधारणाओं पर आधारित 3Dमॉडल रोबोटिक्स AI-आधारित प्रोजेक्ट,कोडिंग डेमो साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रस्तुति एवं गणितीय पहेली स्टॉल विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे शैक्षणिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments