Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का...

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पूर्व 

दिनांक 20 अगस्त 2025, बुध वार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू तिवारी’ एवं विशिष्ट अतिथि संगीता शुक्ला, पल्लवी सिंह,विशेष रूप से उपस्थित रही।

इसके अतिरिक्त सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के डायरेक्टर सहित समस्त विद्यालय परिवार कार्यक्रम में मौजूद रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं भजन से हुई। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप धारण कर मनमोहक नृत्य और झांकियाँ प्रस्तुत कीं। मटकी फोड़ और दहीहंडी का आयोजन इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मा नारायण शुक्ला, जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं के बारे में बताया और सत्य, धर्म एवं प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू तिवारी ने भी भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र का विस्तृत वर्णन कर बच्चों को जीवन में सद्गुण अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन स्कूल के व्यवस्थापक डॉ रामजी गुप्ता,द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। पूरा आयोजन भक्ति और आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments