Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसुभासपा चीफ व यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के...

सुभासपा चीफ व यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के दौरे पर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।

उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। राजभर ने कहा कि जो कभी कांग्रेस को कोसते थे,वही आज कांग्रेस के मंच पर उनके साथ खड़े हैं। कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी माँ पर टिप्पणी की मैं निंदा करता हूँ।

उन्होंने विपक्ष पर EVM को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा जब ये लोग जीतते हैं तो EVM सही, पेपर सही, लेकिन जब हारते हैं तो EVM-EVM चिल्लाते हैं।

 

संभल हिंसा रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर राजभर ने सपा-बसपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा जब-जब इनकी सरकारें रहीं, दंगे हुए, कर्फ्यू लगे, जनहानि हुई। मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार को साढ़े 8 साल से ज्यादा हो गया, कोई दंगा नहीं हुआ। अगर किसी ने कोशिश भी की तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हुई।

 

निषाद पार्टी चीफ संजय निषाद के एनडीए से अलग होने के बयान पर राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा अगर वो सरकार के समर्थन में बोलेंगे तो आपका चैनल नहीं चलाएगा। उनका और आपका दोनों का काम हो गया।

 

राजभर ने साफ किया कि NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक (All is well) है।

 

इस दौरान वे जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments