Wednesday, January 21, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशहरहुआ ब्लाक के पुआरी खुर्द का उभरता हॉकी खिलाड़ी शिवम पटेल ओलंपिक...

हरहुआ ब्लाक के पुआरी खुर्द का उभरता हॉकी खिलाड़ी शिवम पटेल ओलंपिक पदक की ललक लेकर हुआ चयनित

शर्मिला इंटर कालेज पुआरी खुर्द का शिवम पटेल हाकी U-19 बालक वर्ग में हुआ चयनित।

हरहुआ हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के सपनो को लेकर मैदान में कलाबाजी दिखाने को लेकर पसीना बहाने वाले खिलाड़ी का 69 विद्यालय प्रदेशीय हाकी U-19 बालक वर्ग के खिलाड़ियों में शर्मीला इंटर कालेज के छात्र शिवम पटेल का चयन हुआ। इनका 10 दिवसीय प्रशिक्षण डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मउ में चल रहा है।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री मति शर्मीला प्रजापति ने कहा कि मेरे विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ खेल की दीक्षा सीख दी जाती है। प्रतिदिन आस पास के खिलाड़ी मैदान में 2 बजे पहुंचकर कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्व में मेहनत करते हैं। अब तक सैकडों छात्र खेल के जरिये सरकारी सेवा में चयनित हो चुके हैं।

प्रमुख रूप से जिला प्रधान संघ के जिलामहामंत्री मधुवन यादव वरिष्ठ पत्रकार के0 एल0 पथिक आर0डी0 यादव अतुल राय प्रधान प्रतिनिधि औरा संजय कुमार वरिष्ठ शिक्षक रामानन्दप्रजापति प्रधानाध्यापक प्यारे लाल प्रजापति समाजसेवी सदानन्द प्रजापति समेत अन्य लोगों ने चयन होने पर बधाई दी। विद्यालय के छात्रों में जहां खुशी है वहीं अन्य खिलाड़ियों ने भी कड़ी मेहनत भीषण ठंड में प्रतिदिन पसीना बहा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments