Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशयुवा सभासद-चेयरमैन की पहल,जगमग हुआ

युवा सभासद-चेयरमैन की पहल,जगमग हुआ

युवा सभासद-चेयरमैन की पहल,जगमग हुआ  रामपथ गमन।नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और नारायणपुर वार्ड के युवा सभासद अखिलेश मिश्रा की संयुक्त पहल रंग लाई है। प्रयाग–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग,जिसे राम पथ गमन मार्ग के नाम से जाना जाता है,सोमवार की देर शाम रोशनी से जगमगा उठा।दरियापुर से पयागीपुर चौराहे तक डिवाइडर के बीच लगाए गए आधुनिक रोड लाइटों ने पूरे मार्ग को रोशन कर दिया। राजधानी लखनऊ की तर्ज पर जब रोशनी फैली तो स्थानीय लोग डबल लेन पर जगमगाता राजमार्ग देखकर झूम उठे।गौरतलब है कि सांसद मेनका गांधी के प्रयास से इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया था। अब नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने इसे प्रकाशमान करने की पहल की है।राजमार्ग से सटे मोहल्लों और बस्तियों के नागरिकों ने इस पहल पर खुशी जताते हुए युवा सभासद अखिलेश मिश्रा और अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments