वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच के प्रधानाचार्य श्री रमेश गोयल जी के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गुरुग्राम के निर्देशानुसार विभिन्न समूहों जिसमें समूह एक में कक्षा चौथी व पांचवीं, समूह दो में कक्षा छठी से आठवीं तथा तीसरे समूह में कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों भाग लिया। हिंदी पखवाड़ा में निर्णायक मंडल की भूमिका में समूह एक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेन ब्रांच से श्रीमती रीटा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेयरी फार्म से श्री अनिल दहिया ,समूह दो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार से श्रीमती ममता सैनी , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच से मोनिका, समूह तीन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार से श्रीमती अंजू रॉय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच से श्रीमती मीनू गुप्ता रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सरिता , श्रीमती जसबीर कौर ,ममता तथा रवि जी ने विशेष सहयोग दिया ।
आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच, खंड अंबाला-2 के प्रांगण में संकुल मुखिया श्रीमती रेखा जी की अध्यक्षता एवं राजकीय
| Sun | Mon | Tue | Wed | Thu | Fri | Sat |
|---|


