Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशई.अंसार मलिक बने भारतीय तेली समाज फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव

ई.अंसार मलिक बने भारतीय तेली समाज फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव

बदायूं/सहसवान ।

भारतीय तेली समाज फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुफरान मलिक के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ई.सलीम मलिक ने प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से अंसार मलिक को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व कौशल, सामाजिक योगदान और संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।

ई.अंसार मलिक लंबे समय से समाजसेवा और संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन और गरीब परिवारों की मदद के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उनकी सोच और कर्मठता को देखते हुए तेली समाज के सदस्यों ने उन्हें प्रदेश स्तर पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
मैं समाज के सभी वरिष्ठजनों और साथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं समाज की एकता, भाईचारे और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। युवाओं को शिक्षा और रोजगार की दिशा में प्रेरित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने आगे कहा कि तेली समाज को राजनीति, शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में और मजबूत बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। समाज की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना और उनके समाधान के लिए संघर्ष करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।

इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में तेली समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments