60वां शहादत दिवस: शहीद वीर अब्दुल हमीद को दी जाएगी श्रद्धांजलि
सुल्तानपुर।शहीद वीर अब्दुल हमीद के 60वें शहादत दिवस पर बुधवार को पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुल्तानपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से होगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी पीजीसी सीआरपीएफ त्रिसुंडी अमेठी के मदन कुमार रहेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और भारतीय सेना के मेजर दानिश इदरीसी शामिल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ए.के. सिंह करेंगे,वहीं नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, पूर्व तहसीलदार अब्दुल हई तथा जिले के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम के संरक्षक कतार केशव यादव होंगे। आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन सुल्तानपुर द्वारा तैयार की गई है।गौरतलब है कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद वीर अब्दुल हमीद ने अपनी वीरता और साहस से पाकिस्तान के अत्याधुनिक पैटन टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। मातृभूमि की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका शौर्य और बलिदान आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा है।


