Wednesday, January 21, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में शुरू हुआ विश्व का सबसे बड़ा चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल एससीआईएफएफ...

वाराणसी में शुरू हुआ विश्व का सबसे बड़ा चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल एससीआईएफएफ 2025

 

वाराणसी स्कूल सिनेमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एससीआईएफएफ 2025 का आठवां संस्करण आज वाराणसी में शुरू हुआ जो चिल्ड्रन्स डे के जश्न को जारी रखने के लिए दुनिया के सबसे बड़ेचिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवलकी शुरुआत का प्रतीक है। यह कार्यक्रमडीएएलएमएसएस सनबीम स्कूल रोहणिया वाराणसीमें आयोजित किया गया और इसने सिनेमा के माध्यम से रचनात्मकता सहानुभूति और सीखने का जश्न मनाने का माहौल तैयार किया। उद्घाटन सत्र में 250 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, और अगले 15 दिनों में स्कूल के 1,500 से ज्यादा छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके अलावा इस दौरान वाराणसी भर में 20,000 से अधिक छात्रों के फिल्म स्क्रीनिंग देखने की उम्मीद है एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल फ्रांस एनीमेळा फेस्टिवल भारत गिफ्फोनी फिल्म फेस्टिवल इटली और जीरो प्लस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रूस जैसे प्रमुख ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल्स ने एससीआईएफएफ 2025 को समर्थन दिया है, जिससे यह मिशन आगे बढ़ता है कि विविध सिनेमा आवाज़ों को भारतीय स्कूलों तक पहुँचाया जा सके। इस फेस्टिवल को फ्रांस और स्पेन जैसे देशी पार्टनर्स के साथ साथ कोलगेट ब्राइट स्माइल्स और मनीपाल फाउंडेशन का भी समर्थन मिला है। इस कार्यक्रम में अलेक्जेंडर शकोलेन्को क्रिएटिव प्रोड्यूसर जीरो प्लस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रूस निकोलाई डैन फाउंडर जीरो प्लस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और ज़ीरोप्लस.टीवी रूस प्रदीप बाबा मधोक चेयरपर्सन डीएएलएमएसएस सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स और पूजा मधोक प्रेसिडेंट डीएएलएमएसएस सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स शामिल हुए इस साल के एससीआईएफएफ संस्करण के लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए स्कूल सिनेमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एससीआईएफएफ के फेस्टिवल डायरेक्टर सैयद सुल्तान अहमद और एलएक्सएल आइडियाज के फाउंडर एवं चीफ लर्नर ने कहा एससीआईएफएफ सिर्फ एक फिल्म फेस्टिवल नहीं है-यह एक आंदोलन है जो दुनिया की बेहतरीन कहानियों को सीधे भारत के बच्चों और युवाओं तक पहुँचाने का काम करता है। सिनेमा में जिज्ञासा जगाने रचनात्मकता को बढ़ावा देने और सहानुभूति विकसित करने की शक्ति है। हमें गर्व है कि इस साल हम 41,000 से अधिक स्कूलों को जोड़ रहे हैं जिससे एससीआईएफएफ 2025 देश के युवा मस्तिष्कों के लिए एक सचमुच बदल देने वाला अनुभव बन रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments