
आज गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज दुर्गाकुंड में युवा फाउंडेशन और भेलूपुर थाना के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
बहुत बार समाज लड़कियों को ये सिखाता है कि चुप रहो सह लो डर कर जी लो,लेकिन सच ये है कि जब लड़की आवाज़ उठाती है तो बदलाव शुरू होता है।
ना कहना आपका अधिकार है उससे ज्यादा जरूरी है कि आप सोशल मीडिया पर सावधान रहिए।
साथ ही कभी लगे कि कोई आपको गलत नज़र से देख रहा है या ग़लत बात कर रहा है, तो तुरंत विरोध करिए, आवाज़ उठाइए।
याद रखिए आप अकेली नहीं हैं
कानून आपके साथ है पुलिस आपके साथ है आपका परिवार आपके साथ है

सीमा चौधरी दोस्ती कीजिए लेकिन साथ साथ उस दोस्ती की सीमा भी तय कीजिए ताकि कोई आपका गलत फायदा ना उठा ले। और कभी भी आप किसी झूठे वादे महंगे तोहफ़े जैसे प्रलोभन में ना पड़े क्योंकि यही वह सबसे घातक चीज है जो आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
अगर कोई आपको मानसिक रूप से आपको परेशान कर रहा है तो आप तुरंत अपने परिवार को बताएं पुलिस को बताए आपके चुप रहने से आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकती है।
नए कानून के तहत आप जीरो एफ आई आर कहीं से भी तुरंत दर्ज कर सकती हैं इसके लिए जरूरी नहीं कि आप जहां घटना हुई है वहीं पर कीजिए।
उप डायल 112 महिला हेल्प लाइन 1090 साइबर 1930 नंबर का जरूर ख़ुद के साथ साथ अपने छोटे भाई बहन और आस पास के बच्चों को भी बताए।
आज छात्राओं को जागरुक करते हुए यह बताया गया कि वह कैसे खुद को सुरक्षित रख सकती है कैसे पुलिस की सहायता ले सकती है क्योंकि आए दिन बच्चियों के साथ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसमें जरूरी है ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाना।
इसका कार्यक्रम में मुख्य प्रधानाचार्य नीति जायसवाल भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी साथ ही उनकी मिशन शक्ति की टीम दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा सुभाषचंद्रा शुक्ला घनश्याम मिश्रा संजय कुमार पांडे एस आई शिवम् श्रीवास्तव एस आई शिवनारायण सिंह हेड कांस्टेबल करुणा निधान कास्टेबल पूजा trd विनीत और युवा फाउंडेशन संस्था से अनूप पांडे विकाश मौर्य गौरव सुमन इमरान पिंटू शर्मा रोहित गिरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


