चेकअप के बाद बच्चों को वितरित किया जाता है फिटनेस प्रमाण पत्र।

वाराणसी विकास खण्ड हरहुआ भठौली स्थित सनबीम स्कूल बाबतपुर के द्वारा सोमवार को मेडिमैक्स हॉस्पिटल के सौजन्य से मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जो की निरन्तर दो दिनो तक चलेगा इस दौरान बच्चों के चेकअप के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। हेल्थ चेकअप के उपरांत विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों का हेल्थ चेकअप कराया जाता है ताकि उनके स्वास्थ्य के चलते शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न पड़े। वहीं उन्होंने कहा कि हेल्थ चेकअप के बाद अगर किसी बच्चे को गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उनके परिजनों से संपर्क कर इलाज के लिए प्रेरित करते हुए हर संभव मदद भी मुवैया कराया जाता है।
वही बच्चों के चेकअप के लिए पहुंचे लखनऊ से डॉक्टर शौर्य सिंह ने बताया कि चेकअप के दौरान अधिकांश बच्चों में दिमागी तनाव आंख की समस्या सबसे अधिक सामने आया है वहीं उन्होंने कहा कि अधिक मोबाइल का उपयोग करने के चलते बच्चों के भीतर माइग्रेन की भी समस्या देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ बच्चों को तनाव से दूर रहने के लिए डॉक्टर के द्वारा परामर्श दिया जा रहा है वही जरूरत के हिसाब से चेकअप के बाद उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक शिव शक्ति सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर लगातार अभिभावक से मीटिंग भी कराया जाता है बच्चों का दिमाग मस्तिष्क ठीक रहेगा तभी वह अच्छी तरीके से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे ऐसे में उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन प्रत्येक साल यह कैंप आयोजित कर बच्चों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करता है।


