Wednesday, December 10, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशमतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली SIR PDA जन-जागरण यात्रा।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली SIR PDA जन-जागरण यात्रा।

 

वाराणसी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय चौरसिया के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की SIR फॉर्म भरने के लिए लगातार जिम्मेदारी के तहत मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत SIR गणना प्रपत्र भरने के लिए आज वाराणसी में SIR PDA जन-जागरण यात्रा ई-रिक्शा से निकाली गई।

SIR PDA जन-जागरण यात्रा को वाराणसी शहर दक्षिणी में पीलीकोठी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा०अजय चौरसिया के नेतृत्व में ई रिक्शा से निकाली गई। जोकि शहर दक्षिणी विधान सभा के चौबीसों वार्डो में गली गली और घर घर जाकर आम जनता के बीच SIR गणना प्रपत्र को शत प्रतिशत भरवाने की अपील करेगी।

SIR PDA जन जागरण यात्रा को समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल द्वारा समाजवादी झंडा दिखाकर रवाना की गई।

सपा के प्रदेश सचिव डॉ अजय चौरसिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि फिर जब से लागू हुआ है तब से लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मुद्दे को उठाया है कि किसी आदमी का वोट कटने ना पाए उसी क्रम में आज हम लोगों ने बनारस के दक्षिणी विधानसभा में एस आई आर पीडीए प्रहरी मतदाता जागरूकता अभियान आज निकाला हैं हर मतदाता अपने मत के प्रति जागरूक हो अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो।

यात्रा में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य मो०दिलशाद अहमद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ईशान श्रीवास्तव शहर दक्षिणी विस सपा अध्यक्ष अज़हर अली सिद्दीकी डॉ०अलाम समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हिफाज़त अली जौहर प्रिन्स सोहन लाल चौरसिया अनूप चौरसिया अभिषेक गुप्ता अभी मो. शाहिद सलीम भाई गुफरान अंसारी हसीन अहमद आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments