छूटे हुए गणना प्रपत्रों को जमा कराने एवं मैपिंग पर दिया गया जोर

वाराणसी 8 दिसम्बर आज प्रातः 11 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में समाजवादी पार्टी के अनुसांगिक संगठनों फ्रंटल एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें एस आई आर के तहत छूटे हुए गणना प्रपत्रों एवं उनकी मैपिंग को लेकर गहन मंत्रणा किया गया।जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि जहां पर भी बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र की मैपिंग में दिक्कत आ रही है तत्काल उन बूथों पर अपने लोगों को लगाकर उनका सहयोग करें साथ ही छूटे हुए गणना प्रपत्रों को इकट्ठा कर बीएलओ को दिलवाने का काम करें। इस काम में फ्रंटल और प्रकोष्ठों के लोग जी जान से जुट जाये अभी तीन दिन शेष बचे हुए हैं। प्रदेश कार्यालय से लगातार सभी जिलों से प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी जा रही है। वाराणसी में फीडिंग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है पूछने पर बताया जा रहा है की सर्वर डाउन है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री जितेंद्र पटेल श्रीमती शशी यादव अभिषेक मिश्रा आरडी ओ पी पटेल राहुल यादव डॉ० दिलशाद अहमद सुनील यादव केशनाथ यादव रविन्द्र नाथ एडवोकेट अखिलेश यादव राजेंद्र प्रसाद रामकुमार यादव धर्मवीर पटेल विनोद सिंह रवि सेठ संजय बाबा सुभाष व विनोद शुक्ला ने विचार व्यक्त किए।
सन्तोष यादव बबलू एड0जिला प्रवक्ता
मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी वाराणसी।


