
वाराणसी 30 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा द्वारा आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन का द्वितीय दिवस डा० अम्बेडकर शिक्षा समिति सारनाथ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह पूज्य भंते अशोक मित्र व डॉ० धम्म प्रिय जी ने बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील के माध्यम से तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने की। मुख्य अतिथि व वक्तामुख्य अतिथि श्रद्धेय बुद्ध मित्र मुसाफिर अबाजका राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि संगठन की महत्ता तभी है जब संगठन में अधिक से अधिक लोग जुड़े और अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। मुख्य वक्ताओं में गंगा प्रसाद संरक्षक डॉ० रवि कुमार उपाध्यक्ष प्रेम सागर उपाध्यक्ष रमेश चंद्र प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज नारायण प्रांतीय संयोजक नीरज कुमार विमल प्रदेश संगठन मंत्री हृदय राज कपूर प्रान्तीय मीडिया प्रभारी डॉ० दिनेश कुमार मंडल अध्यक्ष वाराणसी शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि व संचालन विशिष्ट अतिथियों में गुलाबचंद गौतम प्रधान संपादक देवेंद्र कुमार राजीव कुमार चौधरी लेखा अधिकारी नगर निगम वाराणसी लालमन द्रविड़ मंडल महामंत्री इलाहाबाद सुजीत कुमार जिला अध्यक्ष वाराणसी गिरीश चंद्र जिला अध्यक्ष चंदौली मनोज कुमार गौतम जिला अध्यक्ष जौनपुर आदि उपस्थित रहे। संचालन कुंवर जीत इलाहाबादी महामंत्री एवं महेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाचार्य ने किया।
सम्मान समारोह सभी मुख्य अतिथियों, वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। प्रतिभागी प्रधानाचार्यों शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिवेशन व शैक्षिक संगोष्ठी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
गरिमामय उपस्थिति में देवकुमार रवि सेन नाग धर्मेंद्र कुमार शशि प्रकाश गौतम डा० सुनीता श्रीमती मीना कुमारी आशा रानी रागनी चंद्रा मो० जसलीन रामदेव सोनकर रिंकू मौर्य डा० राम प्रकाश अहिरवार अजीत प्रताप सिंह दीपक जायसवाल सत्य प्रकाश पटेल, छोटे लाल सिंह राम जतन पाल अजय कुमार महतो आदि शामिल रहे। यह आयोजन शिक्षक संगठन को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित हुआ।


