
दिनांक-29.12.2025 एवं 30.12.2025 को कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें द्वितीय दिवस को दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सेवापुरी नील रतन पटेल उर्फ नीलू की प्रतिनिधि कुमारी अदिति पटेल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रो0 ए0के0 नेमा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी डा0 अनन्त बहादुर सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी डॉ नवीन कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर एवं डॉ प्रकाश सिंह डॉ0 अमितेश प्रताप सिंह एवं डा0 मनीष पाण्डेय कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर तथा जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार अशोक कुमार यादव भूमि संरक्षण अधिकारी उद्यान निरीक्षक सुधांशु कुमार सिंह अशोक कुमार प्रणव मिश्र एवं संजीव कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुमार सिंह वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 50 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा सिंचाई की नवीन वैज्ञानिक पद्धति ड्रिप इरीगेशन मिनी स्प्रिंकलर रेनगन एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से 60 से 70 प्रतिशत पानी की बचत तथा 40 से 50 प्रतिशत उत्पादन में वृद्धि तथा उत्पादन लागत में 30 से 40 प्रतिशत कमी एवं खरपतवार नियंत्रण में होने वाले खर्च में 70 से 80 प्रतिशत कमी एवं समय की बचत से अवगत कराया गया तथा सिंचाई संयत्र संचालन की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गयी। जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी द्वारा सिचाई संयत्र पर विभाग द्वारा दिए जा रहे 75 से 90 प्रतिशत अनुदान की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थित कृषकों को प्रशिक्षण उपरांत मा0 विधायक प्रतिनिधि कुमारी अदिति पटेल द्वारा कृषकों को उक्त पद्धति का लाभ उठाते हुए अन्य कृषकों के मध्य इसका प्रचार प्रसार करने का आह्वाहन किया गया तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ नवीन कुमार अध्यक्ष वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया।


