21 खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पदक समेत 20 पदक जीतकर सुल्तानपुर को किया गौरवान्वित

सुलतानपुर। ताज नगरी आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अमीना ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सुलतानपुर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। प्रतियोगिता में अकादमी से चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और भार वर्गों में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा, अनुशासन और खेल कौशल का शानदार परिचय दिया।
प्रतियोगिता में अमीना ताइक्वांडो अकादमी के कुल 21 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें 6 खिलाड़ियों ने ऑफिशियल वर्ग तथा 15 खिलाड़ियों ने फ्रेशर ग्रुप में मुकाबले खेले। खिलाड़ियों ने कड़े और रोमांचक मुकाबलों में बेहतरीन तकनीक, फुर्ती और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए कुल 7 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 7 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि से खिलाड़ियों ने न केवल अपने ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमीना बानो की ही नहीं बल्कि पूरे जनपद सुलतानपुर का मान और सम्मान बढ़ाया।
ऑफिशियल वर्ग में सब-जूनियर महिला वर्ग में अमीना ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी मान्यता ने लखनऊ की समीक्षा गौतम को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं अनुकल्प सिंह यादव ने आगरा के अर्नव गुप्ता को हराकर रजत पदक हासिल किया। सब-जूनियर वर्ग में सत्यांश आर. श्रीवास्तव ने आगरा के यानिक को पराजित कर कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मोहम्मद अलकाब खान और प्रियांशु तिवारी ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया।
फ्रेशर वर्ग के 15 खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ग में उमर अहमद शाह, विराट गौतम, तेजस्विनी गौतम, आंचल यादव, उस्मान अहमद शाह और दिव्यांशु गौतम ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं परिनिष्ठता चौरसिया, अनुज शुक्ला, अक्षांश यादव, आयुषी सिंह और माही गौतम ने रजत पदक हासिल किए। जबकि आराध्या, प्रज्वल, शालिनी और हर्ष गौतम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
अमीना ताइक्वांडो अकादमी की प्रशिक्षक अमीना बानो ने बताया कि खिलाड़ियों की इस सफलता के पीछे नियमित अभ्यास, कठिन प्रशिक्षण सत्र, अनुशासन और टीम भावना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अकादमी का उद्देश्य बच्चों को खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे भविष्य में राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर अभिभावकों, खेल प्रेमियों और अमीना ताइक्वांडो अकादमी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुधाकर सिंह एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट मदन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सुलतानपुर के ये खिलाड़ी ताइक्वांडो के क्षेत्र में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।


