Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशआयुक्त-एडीजी ने सुलतानपुर में संभाली कमान,कानून-व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों की हुई...

आयुक्त-एडीजी ने सुलतानपुर में संभाली कमान,कानून-व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों की हुई गहन समीक्षा

सुल्तानपुर।अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त राजेश कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद सुलतानपुर में कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण,भूमि विवादों के निस्तारण और अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।लोक निर्माण विभाग सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद नवीन कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा में मण्डलायुक्त ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।वहीं एडीजी ने गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के मामलों में सख्त कार्रवाई और माघ मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया।इसके बाद विकास खण्ड कूड़वार के भण्डरा-परसरामपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया और ग्रामीणों से योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की गई।मण्डलायुक्त ने एसआईआर अभियान के तहत मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफ-सफाई व रख-रखाव की सराहना करते हुए अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए।बैठकों व निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कुमार हर्ष,वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला,भाजपा नेत्री मनीषा पांडे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह बबलू सहित अन्य अधिकारी मौजूद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

SunMonTueWedThuFriSat

Most Popular

Recent Comments