बार अध्यक्ष-सचिव ने विधायक विनोद सिंह का किया अभिनंदन

सुलतानपुर। शहरवासियों को वर्षों पुराने जाम से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सतत प्रयासों से दीवानी न्यायालय के पास से वाहन पार्किंग हटाने का निर्णय अमल में आ गया है। शुक्रवार से दोपहिया और चौपहिया वाहन केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज के बगल स्थित नए पार्किंग स्थल में खड़े किए जाएंगे। इस उपलब्धि पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव ने विधायक का अभिनंदन किया।पिछले तीन वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत विधायक विनोद सिंह ने एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका और बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर पार्किंग शिफ्ट करने की रूपरेखा तय की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह और सचिव दिनेश दुबे के बीच लिखित समझौता कराया गया।बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर के सभागार में विधायक की मौजूदगी में एडीएम राकेश सिंह,नगर पालिका ईओ लालचंद्र सरोज तथा अधिवक्ताओं के समक्ष समझौते की शर्तें पढ़कर सुनाई गईं। विधायक विनोद सिंह ने कहा कि इस फैसले से आमजन को बड़ी सहूलियत मिलेगी और न्यायालय क्षेत्र में यातायात सुचारु होगा।उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले ही यह संकल्प था कि शहर को इस जाम से मुक्त कराना है,अब वह दिन आ गया है।बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक का प्रयास रंग लाया है।उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि शुक्रवार से सभी अपने वाहन नवीन पार्किंग स्थल में ही खड़े करें। स्पष्ट किया गया कि अधिवक्ताओं से कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा,जबकि वादकारियों से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बार और पालिका के बीच अनुबंध कराने के लिए विधायक का आभार जताया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, राम विशाल तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। निर्णय को शहर के लिए यातायात सुधार की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।


