
आज मकर संक्रांति के पावन दिन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा एवं महामंत्री कविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में और साथ मे अमित जी सुविधा साड़ी
वाराणसी के सभी चौराहों पर हम सबके सुरक्षा मे तैनात ट्रैफिक पुलिस तथा शहर के सुरक्षा मे तैनात पुलिसकर्मियों मे गजक वितरण कर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी व्यापार मंडल ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया है इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल से हुई है कि हम लोग दीपावली और मकर संक्रांति पर हमारे देश की सेवा और शहर की सेवा में जो भी पुलिसकर्मी तैनात है उन सभी को गजक व मिठाई देकर खुशी मनाई गई क्योंकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी त्योहार पर भी अपने घर पर नहीं होते हैं हम सब की सेवा में लगे होते हैं तो ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि उनसे मिलजुल कर उस त्यौहार की खुशियां साथ में बांटे।

उन्होंने शहर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाराणसी के पतंग उड़ाने वाले तथा चाईनीज मांझा बेचने वालों से विषेश अनुरोध किया की आप लोग कृपया हत्यारी मांझे मत बेचीये और न इसका इस्तेमाल करीये। अपने शौख पूरा करने के लिए किसी की जान चली जाये यह बहुत गलत बात हैं किसी का परिवार न उजड़े इस बात का ख्याल रखते हुए त्योहार मनाये। आज गजक वितरण कर बहुत अच्छा लगा। हर वर्ष मकर संक्रांति एवं दिपावली पर यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। हम आज इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महामंत्री कविन्द्र जायसवाल सत्य प्रकाश जायसवाल संजय गुप्ता महिला अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल रमेश भारद्वाज सुनिल निगम महेश कृष्णा जायसवाल शाहिद कुरैशी एस एस बहल गुड्डू दिपक सहीत और भी व्यापारी मौजूद रहें


