
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में व्याकरण विकास विभाग के सह आचार्य डॉ विजेन्द्र कुमार आर्य और डॉ ज्ञानेन्द्र सांपकोटा ने क्रमशः सम्पत्ति प्रभारी और उद्यान प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों ने विश्वविद्यालय को एक आदर्श संस्थान बनाने का संकल्प लिया।
प्रकृति और संस्कृति का समन्वय
डॉ ज्ञानेन्द्र सांपकोटा ने कहा कि प्रकृति हमारी मां है और उनका संरक्षण करना हमारा लक्ष्य है। वे उद्यान को वाराणसी जनपद में रोल मॉडल बनाने का प्रयास करेंगे। डॉ विजेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि वे परिसर को सुसज्जित और व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे और संस्था को आदर्श बनाना उनका उद्देश्य है।
आदर्श संस्थान की दिशा में कदम
दोनों आचार्य विश्वविद्यालय में आइकेएस के सह संयोजक सहित सहायक प्रॉक्टर सहित अनेकों दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय को एक नई दिशा मिलेगी और यह संस्था प्रकृति और संस्कृति का समन्वय स्थापित करने में सफल होगी।
उस दौरान डॉ विजय कुमार शर्मा डॉ दुर्गेश पाठक मनीष चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


