
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के दौरान हनुमान जी की आकृति वाली पतंग उड़ाने को लेकर देशभर में उठ रहे विरोध के बीच वाराणसी में कांग्रेस पार्टी ने इसे सनातन आस्था का अपमान बताते हुए जोरदार प्रतिक्रिया दी।आज मंगलवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के नेतृत्व में मोदी योगी सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कांग्रेस का यह कार्यक्रम मैदागिन चौराहे स्थित हनुमान जी मंदिर में दर्शन एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना प्रस्तावित था लेकिन स्वयं को हिंदू धर्म का ठेकेदार बताने वाली भाजपा सरकार ने आस्था के इस कार्यक्रम से डरकर मंदिर को बंद करवा दिया। प्रशासन द्वारा मैदागिन क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर घेराबंदी कर दी गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैदागिन कांग्रेस कार्यालय के पास ही रोक दिया गया।हालांकि प्रशासनिक बाधाओं के बावजूद कांग्रेसजन डटे रहे और वहीं पर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त सियाराम हनुमान जी को आत्मसात करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए सनातन आस्था के सम्मान का संकल्प लिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि प्रभु हनुमान जी सनातन धर्म में शक्ति सेवा त्याग और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के प्रतीक हैं। उन्हें पतंग बनाकर उड़ाना करोड़ों सनातन श्रद्धालुओं की भावनाओं पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि काशी जैसी पवित्र नगरी जहाँ संकट मोचन हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है और जहाँ गोस्वामी तुलसीदास जी ने साधना की उसी काशी के सांसद द्वारा इस तरह का कृत्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभु हनुमान जी का अपमान हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
वहीं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने धर्म को सत्ता प्रचार और चुनावी लाभ का माध्यम बना लिया है। सनातन धर्म दिखावे या मनोरंजन का विषय नहीं बल्कि प्रेम करुणा त्याग और न्याय का मार्ग है। प्रधानमंत्री द्वारा हनुमान जी की आकृति को पतंग के रूप में प्रस्तुत करना सनातन परंपराओं और आस्था का अपमान है।एक ओर भाजपा खुद को धर्म का रक्षक बताती है और दूसरी ओर हनुमान चालीसा जैसे पवित्र पाठ से डरकर मंदिर बंद करवा देती है यह उसका दोहरा और पाखंडी चरित्र उजागर करता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल देश के करोड़ों सनातन श्रद्धालुओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।यदि सनातन आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेगी।

साथ ही हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि सनातन धर्म आस्था का विषय है किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रदर्शन या मनोरंजन का साधन नहीं। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह हर परिस्थिति में सनातन मूल्यों धार्मिक सम्मान और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
उक्त मौके पर:राजेश्वर सिंह पटेल राघवेन्द्र चौबे दुर्गा प्रसाद गुप्ता,सतनाम सिंह अरुण सोनी,राजीव गौतम मो वकील अंसारी सुनील श्रीवास्तव अनुराधा यादव हसन मेहदी कब्बन संतोष चौरसिया नरसिंह वर्मा संतोष मौर्य मोनाजिर मंजू रेनू चौधरी अनिल चौधरी कुँवर यादव साबिर अली लक्ष्मी नारायण यादव आनन्द चौबे राम सृंगार पटेल सतीश कसेरा विनीत चौबे कृष्ना लाल गौड़ कैलाश पटेल किशन यादव रामजी गुप्ता अरविंद सेठ समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


