पुरा मामला कुरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बेरी चौकी का है
जहा
आज दिनांक 07/06/2025 को ग्राम बेरी के सोनू सिंह पुत्र राम सिंह का पर्स गिर गया था जिसमें 11000 रुपए व जरूरी दस्तावेज थे जो कि थाना कुरारा के चौकी बेरी पर तैनात सिपाही कृष्ण कुमार भारद्वाज को मिला था जिसे जरिए दूरभाष चौकी पर बुलाकर रुपए व पर्स उस व्यक्ति को सिपाही कृष्ण कुमार भारद्वाज द्वारा बापस किया गया
चौकी बेरी थाना कुरारा जिला हमीरपुर


