काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार पर खत्री हितकारिणी सभा आरती और पुष्प वर्षा करेगी।

वाराणसी 10 दिसंबर काशी की सड़कों पर शनिवार 13 दिसंबर को उल्लास छाएगा हर हृदय में उल्लास उमड़ेगा भक्ति की तरंग हर तरफ होगा साथ ही बाबा के भक्त में उमंग भी दिखेगा वही पुराने बनारसी मौज मस्ती की धूम और तब जागेगा। काशी का शिवत्व छलकेगा अपनत्व और ऐसा भी हो तो क्यों नहीं काशी वासियों के परम पिता काशी के कुलाधिपति बाबा विश्वनाथ के भव्य काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का चौथा वर्ष गांठ जो है। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और विश्व प्रसिद्ध शिव बारात समिति द्वारा 13 दिसंबर को दोपहर 11.30 भव्य शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे आन बान व शान के साथ निकलेगी जिसमें पूरा लोक महोत्सव का रूप दिखेगा। शिव बारात समिति अपने हर कार्यक्रम में कुछ नया कुछ न कुछ नया ही करती है इस बार भी शोभा कि शोभा यात्रा भारतीय नारी के शौर्य पर आधारित होगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता होने पर एक विशेष झांकी मंगाया गया है जो नारी शक्ति के सशक्तिकरण का परिचायक होगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम अदम्य साहस पराक्रम और आत्म विश्वास को दिखाएगा वहीं दूसरी तरफ देश में किसी भी शहर के ऊपर से उड़ता उड़न खटोला भी शामिल होगा। कई लोक नृत्य के कलाकार अपनी अलग अलग कला का प्रदर्शन करते दिखेंगे लोक नृत्य को बचाने और बनाए रखने का प्रयास समिति शुरू से करती चली आ रही है। इसके अतिरिक्त सभी देवी देवताओं बाबा के गण किन्नर लॉग विमान शामिल रहेंगे। विश्व प्रसिद्ध आदिवासियों के करमा नृत्य के कलाकार को भी बुलाने का प्रयास हो रहा है माता वैष्णो देवी की अखण्ड ज्योति मुख्य आकर्षण का केन्द्र बने होंगे। नगर की चार दर्जन से ज्यादा संस्थाओं की भागीदारी होगी।
काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार पर खत्री हितकारिणी सभा आरती और पुष्प वर्षा करेगी। पूरे रास्ते में विभिन्न समाज स्वागत पेयजल और पुष्प वर्षा करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम का यह लोकार्पण दिवस पर निकलने वाली शोभा यात्रा कोई मामूली शोभा यात्रा नहीं है बल्कि इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाली शोभा यात्रा है। जब धाम की परिकल्पना करने वाले इसे बनाने वाले और हम आप नहीं रहेंगे तो यही परम्परा लोकार्पण दिवस इसकी परिकल्पना करने वाले और बनाने वाले और लोकार्पण का तारीख और सन् बताएगी। शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि माननीय डाक्टर नीलकंठ तिवारी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बरीष सिंह भोला जी को आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में सर्वश्री रमेश दत्त पाण्डेय दिलीप सिंह महेश माहेश्वरी विवेक मेहरोत्रा सत्यनारायण गोयनका उपस्थित रहे।


